अपने सुरक्षा और अधिकार के प्रति बेटियों को किया जागरूक

इटियाथोक,गोंडा।नए गांव पारा सराय स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में शनिवार को चाइल्ड हेल्प लाइन की ओर से जागरूकता एवं उन्मुखी कार्यक्रम आयोजित किया गया।इसके तहत स्कूली छात्राओं को बाल अधिकारों और चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098,1090,108,181 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।चाइल्डलाइन के जिला प्रभारी आशीष मिश्रा,इटियाथोक सब सेंटर प्रभारी बृज भूषण यादव, अखिलेश्वर चतुर्वेदी, राजेश कुमार श्रीवास्तव,हिना रायनी व सोनू कुमार ने बाल अधिकार अधिनियम की जानकारी दी।बताया गया,कि हेल्पलाइन बाल देखभाल एक राष्ट्रीय,चौबीस घंटे देखभाल और सुरक्षा की आवश्यकता वाले बच्चों के लिए आपातकालीन टोल फ्री फोन सेवा है।कोई भी बच्चा इस सेवा का उपयोग करने के लिए 1098 डायल कर सकता है। इस मौके पर स्थानीय थाने के उपनिरीक्षक धर्मराज ने कहा किबेटियां बेटों से आगे आकर वर्चस्व स्थापित कर रही है।आरक्षी धनंजय कुमार यादव,रवीश कुमार,महिला आरक्षी आशी मिश्रा,किरण व स्कूल की वार्डन माला मौजूद रहीं।