पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, नगरवासियों को दिया सुरक्षा का भरोसा

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, नगरवासियों को दिया सुरक्षा का भरोसा

रिपोर्टर संजय वाणी

जोबट नगर में होली, रंगपंचमी त्योहार को लेकर पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमर कस ली है। सभी धर्मों के त्योहार एक साथ होने से पुलिस चौकसी बरत रही है। इसको लेकर बुधवार को नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों के साथ नगर के प्रमुख और संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण किया। थाना प्रभारी विजय देवड़ा के साथ पुलिसकर्मी फ्लैग मार्च में शामिल थे। आगमी त्योहारों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में पुलिसकर्मियों के द्वारा तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरे से भी नज़र बनाए हुए है।

थाना प्रभारी विजय देवड़ा ने कहा, चप्पे-चप्पे पर रहेगी अब पुलिस की पैनी नजर

इस तरह से आगमी त्योहारों को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। बुधवार रात्रि करीब 8 बजे पुलिस थाना जोबट से फ्लैग मार्च निकाला गया। जो की नगर जोबट के मुख्य एवं चिन्हित मार्गो से होते हुए निकला वहीं फ्लैग मार्च की अगवानी एसडीओपी नीरज नामदेव के निर्देश पर थाना प्रभारी विजय देवड़ा ने की,