प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

इटियाथोक,गोंडा। ब्लॉक क्षेत्र के मोहनपुर असिधा पंचायत स्थित श्रीरामतेज पटेल स्मारक इंटर कॉलेज के परिसर मे रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।बतौर मुख्य अतिथि महानिदेशक देवीपाटन मंडल पंचायत विभाग आरएस चौधरी व विशिष्ट अतिथि डीआईओएस राकेश कुमार रहे।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन से हुआ।इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत, देशगीत व प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया।साथ ही दहेज जैसी कुरीति, नशामुक्ति व बेटी पढ़ाओ- बेटी बचाओ विषय पर मंचन कर लोगों को जागरूकता का पाठ पढ़ाया।मुख्य अतिथि आर एस चौधरी ने अपने उद्बोधन में स्वच्छता और शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही।उन्होंने छात्रों से कहा कि आप सभी देश के भविष्य हो,मन लगाकर पढ़ाई लिखाई करें और अपने माता पिता का नाम रोशन करे। डीआईओएस ने भी बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया।कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने से बच्चों में निखार आता है, और उनकी कमियां उनके समझ मे आती हैं।अन्य अतिथियों ने प्रतिभा खोज परीक्षा में अव्वल आये विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।बता दें,कि एकलव्य प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन गत माह 29 जनवरी 2023 को मिस्ट्री एजुकेशनल फाउंडेशन द्वारा कराया गया था। इसमे कुल 1133 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।फाउंडेशन के डायरेक्टर इंजी. हनुमत पटेल ने बताया,कि सीनियर वर्ग में जनता इंटर कालेज की अंतिमा मिश्रा प्रथम रही जिन्हें वाशिंग मशीन, सेंट जेवियर्स स्कूल गोंडा के विशाल मिश्रा द्वितीय को साइकिल और श्रीरामतेज पटेल इंटर कालेज मोहनपुर असिधा के सुभाष सिंह तृतीय पुरस्कार अलमारी प्रदान किया गया। इसी प्रकार जूनियर वर्ग में सरस्वती विद्द्या मंदिर के अभय कुमार तिवारी प्रथम को वाशिंग मशीन, कोमल जायसवाल द्वितीय को साइकिल मिली, जबकि तृतीय पुरस्कार स्थगित हुआ।साथ ही 200 विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार से संतोष करना पड़ा। जिसमे मेडल, दीवाल घड़ी व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सब्बीर अहमद ने किया।