ओडीएफ प्लस के तहत इटियाथोक पंचायत में किया गया कचरा प्रबंधन का शुभारंभ

इटियाथोक,गोंडा। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत इटियाथोक में ओडीएफ प्लस योजना के तहत ठोस तरल कचरा प्रबंधन को लेकर स्थायी रूप से साइकिल रिक्सा का प्रबंध किया गया है।पंचायत को प्राप्त कचरा ढोने को लेकर उपलब्ध कराए गए रिक्शा का फीता काटकर मेहनौन विधायक विनय द्विवेदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी रूप नारायण भारती ने बताया कि ओडीएफ प्लस के तहत ब्लॉक क्षेत्र के तीन पंचायत जिसमें प्राथमिक सूची में इटियाथोक,पारा सराय व परसिया बहोरीपुर को शामिल किया गया है। गांव में चयनित स्वच्छता सेवक द्वारा घर-घर घूमकर ठोस व तरल कचरा को अलग अलग कर रिक्शा के माध्यम से पंचायत भवन तक लाना है।जहां से ई- रिक्शा के माध्यम से चिन्हित स्थल पर रखा जायेगा।उन्होंने बताया,कि गीला कचरा में मुख्य रूप से गीला कपड़ा, बचा खाना, सब्जी फल के छिलके, अंडे का छिलका तो सूखा कचरा में रद्दी कागज, अखबार, प्लास्टिक, पालीथिन,दूध की थैली, सेनेटरी नेपकिन, डायपर समेत अन्य कचरा शामिल हैं।वहीं राजेश दूबे ने बताया कि इटियाथोक ग्राम पंचायत से कचरा प्रबंधन का शुभारंभ किया गया है।योजना का संचालन सुचारू रूप से हो इसे लेकर जनप्रतिनिधि समेत अधिकारी द्वारा प्राप्त जिम्मेदारी का निर्वहन किया जाना अनिवार्य होगा।मौके पर इटियाथोक थाने के प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यव्रत ओझा,अजय राठौर,महेंद्र जैन, कपिलेश्वर शुक्ल,गोरेलाल, पंचायत सचिव महेश सैनी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।