खेत में लगी आग से दो एकड़ गन्ना जला

इटियाथोक,गोंडा। अचानक आग लगने से कई किसानों की लगायत् गन्ने की फसल जल कर राख हो गया।कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।आग से लगभग दो एकड़ गन्ने की फसल नुकसान होने का अनुमान है।मिली जानकारी के अनुसार,इटियाथोक थाना क्षेत्र के गनवरिया गांव निवासी रूपेश कुमार शनिवार दोपहर को अपने खेत में पड़े गन्ने के अवशेष को जला रहे थे।तभी अचानक पड़ोसियों के खेत में आग लग गई।कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।जब तक लोग सूचना पर दौड़े तब तक करीब दो एकड़ गन्ना आग ने अपनी चपेट में ले कर बर्बाद कर दिया। इस घटना में गांव मर्दन पुरवा निवासी लल्लन सिंह,अवध राज सिंह, हुकुम सिंह, हिम्मत सिंह व गनवरिया गांव के अंसारूल हक और नकछेद तिवारी के गन्ने की खडी़ फसल जल कर बर्बाद हो गया।इस खबर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और ट्रैक्टर से जुताई कर बेकाबू आग पर किसी तरह काबू पाया।सूचना पर डायल 112 पुलिस ने पहुंचकर पूरे मामले में पड़ताल की।ग्रामीणों की मानें, तो आग से लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।पीड़ित किसानों ने मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है।