किला पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को अवैध असलहे के साथ किया गिरफ्तार

बरेली डीआईजी अखिलेश चौरसिया के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत किला पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटर अपराधियों अनुज सक्सेना उर्फ धंशु पुत्र अनिल सक्सेना निवासी छोटी बमनपुरी थाना किला और पीयूष शंखधार पुत्र स्वर्गीय अजय कुमार निवासी बड़ी बमनपुरी थाना किला को नाजायज असलाहो के साथ गंगा देवी मंदिर के पीछे खाली पड़े मैदान से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों अपराधी हिस्ट्रीशीटर हैं जिला पुलिस की ओर से बताया गया कि एक फरवरी की रात अनुज सक्सेना अपने मुकदमा वादी को धमका रहा था कि पुलिस वहां पहुंच गई। उसने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया दोनों अभियुक्तों की तलाशी ली गई तो उनके पास से एक तमंचा 12 बोर में जिंदा कारतूस 12 बोर और एक तमंचा 315 बोर जिंदा कारतूस 315 बोर के बरामद किए गए अनुज सक्सेना हिस्ट्रीशीटर है इसके ऊपर अनेक मुकदमे दर्ज हैं दूसरा अभियुक्त भी हिस्ट्रीशीटर है उसके ऊपर 8 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार उप निरीक्षक प्रदीप कुमार उपनिरीक्षक आशुतोष द्विवेदी कांस्टेबल प्रीओम कांस्टेबल सचिन कुमार, कांस्टेबल आशीष कुमार और चालक भगत मौजूद थे।