एस.डी.एम. मितौली के निर्देशन में तहसील प्रसाशन का चल रहा भू माफियाओं के खिलाफ हंटर

संवाददाता संदीप शाक्य

जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील मितौली के एस डी एम वी के उपाध्याय सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए दिखाई पड़ रहे है जनता के द्वारा किसी भी अतिक्रमण को लेकर कोई भी फरियादी पहुँचता है तो त्वरित फरियादी की फरियाद सुनकर न्याय दिलाने के लिए टीम को गठित करते है और साथ मे गठित टीम को भी निर्देशित करते है कि जनता के दिये गए प्राथर्नापत्रों पर त्वरित कार्यवाही कर जनता को न्याय दिलाया जा सके हीलाहवाली करने वाले कर्मचारी सुधार करे अन्यथा उनके विरूद्ध भी शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करे नही तो उनके भी खिलाफ की जा सकती है कार्यवाही इसी क्रम में ग्राम कस्ता में स्थिति जगतिया तालाब में पहलवान पुत्र सूरी निवासी कस्ता के द्वारा प्राथर्ना पत्र दिया था जिसमे पीड़ित ने बताया कि उसका पट्टा बना हुआ है जबकि पूर्व में हुआ पट्टा धारक कब्जा नही छोड़ रहा है त्वरित निस्तारण हेतु कल राजस्व निरीक्षक राजेंद्र कुमार वर्मा के साथ टीम गठित कर कल जगतिया तलाब पर पहुँची टीम ने पूर्व में हुए पट्टा धारक को नोटिस देते हुए कहा कि कल तक अपनी मछलियां पकड़ कर कब्जा खाली कर दे परंतु ऐसा पूर्व में रहे पट्टा धारक द्वारा नही किया गया आज टीम फिर पहुची जगतिया तालाब और मछिलयों को पकड़वा कर कब्जा खाली करा कर पहलवान पुत्र सूरी को दिलाया कब्जा जिससे पीड़ित काफी खुश नजर आ रहे और कहा अगर ऐसे ही अधिकारी कर्मचारी त्वरित निस्तारण पर कार्य करते रहे तो कोई भी भू माफियाओं की हिम्मत नही होगी अवैध कब्जा करने की