*निघासन,पुलिस ने 3 वारण्टी को किया गिरफ्तार*

निघासन खीरी पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में वारण्टी / वाछिंत / संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी निघासन संजयनाथ तिवारी के पर्यवेक्षण में तथा प्र0नि0 थाना निघासन अरूण कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में निघासन पुलिस बल द्वारा वारण्टी अभियुक्तगण 1. प्रमोद पुत्र बेचेलाल उर्फ बच्चू निवासी ग्राम मुड़िया मजरा बैलहा कोतवाली निघासन खीरी सम्बन्धित ST No. 5299-18 धारा 26,41,42,F Act व 27,51(1)w.l.p.act कोतवाली निघासन 2.उमेश पुत्र रामप्रताप निवासी ग्राम मुड़िया मजरा बैलहा कोतवाली निघासन खीरी सम्बन्धित ST No. 5299-18 धारा 26,41,42,F Act व 27,51(1)w.l.p.act कोतवाली निघासन 3.लालजी पुत्र मैकू निवासी ग्राम मुड़िया मजरा बैलहा कोतवाली निघासन खीरी सम्बन्धित ST No. 5299-18 धारा 26,41,42,F Act व 27,51(1)w.l.p Act कोतवाली निघासन, को कस्बा निघासन चौराहा से गिरफ्तार किया गया। वारण्टी अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण 1.व0उ0नि0 राममिलन यादव कोतवाली निघासन 2. हे0का0 आदेश त्रिवेदी कोतवाली निघासन 3.का0 दिनेश कुमार कोतवाली निघासन