केसीपीएस स्कूल में जन्मास्टमी पर हुवे विविध कार्यक्रम

सवांददाता दिलीप जादवानी कुरुद:-नगर के केसीपीएस स्कूल में गुरुवार को जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में विविध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस मौके पर छोटे-छोटे बच्चों ने राधाकृष्ण के बाल रूप में प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। एक से बढ़कर एक वेशभूषा और पौशाक में बच्चे बेहद ही शोभायमान लग रहे थे।स्कूल के प्रिंसिपल एस,के साहूजी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में एक नई ऊर्जा का संचार होता है और वे हमारी संस्कृति और संस्कार को समझते हैं। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ,पालकगण उपस्थित थे।