पसान दर्रीपारा में वेचिंग प्लान्ट निर्माण पर पंचायत एवं ग्रामीणों के आपत्ति पर तहसीलदार ने दिया स्थगन ,ग्रामीण करेंगे कलेक्टर जनचौपाल में शिकायत

पसान दर्रीपारा में के ई सी लिमिटेड कंपनी द्वारा स्कूल से महज 100 मीटर की दूरी एवम बीच बस्ती में अपना कंक्रीट प्लांट बिना पंचायत के अनापत्ति प्रमाण पत्र के स्थापित कर रहा है इस वेचिंग प्लांट लगाने से पास में लगने वाले प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा ,कंपनी ने अपनी दबंगई दिखाते हुए बिना पंचायत के अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए ,पर्यावरण की स्वीकृति के बगैर प्लांट का काम चालू कर दिया जिससे नाराज पंचायत एवं ग्रामीणों ने न्यायालय तहसीलदार के समक्ष स्थगन जारी करने के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसपर तहसीलदार पसान के द्वारा जनभावनाओं एवम नियमो की अवहेलना करने के कारण कंपनी के द्वारा कराए जा रहे कार्य पर स्थगन आदेश जारी कर काम को तत्काल रोकने का आदेश जारी कर तीन फरवरी को न्यायालय में उपस्थित होकर अपना जवाब प्रस्तुत करने का आदेश जारी किया है ,इसके बाद भी कंपनी के द्वारा आदेश की अवहेलना करने पर अब स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर जनचौपाल में इसकी शिकायत करेंगे ,एवम घनी आबादी वाले जगह से प्लांट को हटाने का निवेदन कलेक्टर कोरबा से करेंगे