सपा ने वीरपाल को राष्ट्रीय सचिव बनाया,नेताजी के विचारों व आदर्शों को आगे बढ़ाने के टास्क पर लगाया

करीब डेढ़ माह पूर्व लिखी गई ज़नता 24 की खबर पर एक बार फिर मुहर लगी है।समाजवादी पार्टी ने रविवार को अपनी अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का ऐलान कर दिया।बरेली के वरिष्ठ और कद्दावर नेता वीरपाल सिंह यादव को इस कमेटी मे राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।बरेली की सियासत मे वीरपाल यादव किसी परिचय के मोहताज नहीं है।वे 2 दशकों तक बरेली मे पार्टी के कद्दावर जिलाध्यक्ष से लेकर राज्यसभा सदस्य रहे हैं।लेकिन चाचा-भतीजे के बीच हुए विवाद के बाद उन्होंने शिवपाल की पार्टी प्रसपा का दामन थाम लिया था और लगभग 4 साल तक प्रसपा मे रहने के बाद कुछ माह पूर्व ही उन्होंने सपा मे वापसी की थी।पिछले दिनों मैनपुरी मे उपचुनाव के दौरान चुनाव प्रचार के समय सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रचार करने गये वीरपाल को अपने पास बैठाकर भविष्य मे उनकी सुनहरी सियासी राह के संकेत दे दिये थे और उस खबर को एकमात्र जनता 24 बेबसाइट ने लगाया था।आज रविवार को सपा की राष्ट्रीय कमेटी की घोषणा मे वीरपाल को राष्ट्रीय सचिव बनाये जाने के बाद एक बार फिर जनता 24 बेबसाइट की खबर पर मुहर लगी है।सपा की राष्ट्रीय कमेटी मे वीरपाल को राष्ट्रीय सचिव के अलावा शिवपाल यादव को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है।20 सदस्यीय कमेटी मे आज़म खान,अबू आसिम आज़मी,कमाल अख्तर को भी राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है कमेटी मे राष्ट्रीय सचिव बनने के बाद ज़नता 24 से फोन पर बात मे वीरपाल यादव ने खुशी ज़ाहिर करते हुए जनता 24 की करीब डेढ़ माह पूर्व लिखी गई खबर की सराहना की और भविष्य मे पार्टी की ओर से दी जाने वाली किसी भी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी तन्मयता व ईमानदारी से करने की बात कही।