राजस्थान/चितौड़गढ़ - 6 किलोग्राम अवैध अफीम सहित कार जब्त, तीन गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़। डीएसटी व सदर निम्बाहेडा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को 6 किलोग्राम अवैध अफीम सहित कार को जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनों आरोपी मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के रहने वाले है।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु निर्देश दिए जाने पर डीएसटी प्रभारी भवानी सिंह राजावत पुलिस निरीक्षक मय टीम व पुलिस थाना सदर निम्बाहेड़ा से नारू लाल उपनिरीक्षक व पुलिस जाप्ता द्वारा सदर निम्बाहेड़ा थाना अंतर्गत अहीरपूरा सरहद हाईवे पर नाकाबंदी कर रहे थे। नाकाबंदी के दौरान नीमच की तरफ से आती हुई एक संदिग्ध कार दिखाई दी, जिसमें चालक सहित तीन व्यक्ति सवार थे। पुलिस ने कार को हाथ का इशारा देकर रोकने का प्रयास किया, किंतु पुलिस को देख कर वाहन चालक वाहन को तेज गति से भगाने लगा, जिसे पुलिस जाप्ते ने घेरा देकर के पकड़ा। पुलिस ने उक्त वाहन चालक व साथियों से भागने का कारण पूछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। कार में कोई अवैधानिक वस्तु होने की पूर्ण संभावना होने के कारण पुलिस टीम ने नियमानुसार कार की तलाशी ली तो कार के एयर कंडीशनर डेस्क बोर्ड में स्कीम बनाकर छुपायी हुई अफीम मिली। पुलिस टीम ने वाहन चालक व उसके साथियों से उक्त अफीम को अपने कब्जे में रख परिवहन करने हेतु अनुज्ञा पत्र/ लाइसेंस के बारे में पूछा तो नहीं होना बताया। पुलिस ने नियमानुसार अफीम का वजन किया तो कुल वजन 6 किलोग्राम हुआ। पुलिस ने अवैध अफीम व कार को जब्त कर कार चालक मध्यप्रदेश के करौली थाना वाई.डी नगर मंदसौर निवासी 25 वर्षीय राजेन्द्रसिंह पुत्र भंवरसिंह व उसके साथी करौली थाना वाई.डी नगर मंदसौर निवासी 36 वर्षीय ईश्वरसंह पुत्र शम्भुसिंह एवं गुडबेली थाना वाई.डी नगर मंदसौर निवासी 36 वर्षीय गुलाबसिंह पुत्र सुलतानसिंह को गिरफ्तार किया गया हैं।

पुलिस थाना सदर निम्बाहेडा पर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

उक्त कार्यवाही में प्रभारी डीएसटी भवानी सिंह पु.नि., नारु लाल उ.नि. थानाधिकारी सदर निम्बाहेडा, सुन्दर पाल सउनि, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल प्रकाश, अजय, दिनेश, सरजीत, सुनिल, रवि, महावीर व चालक कानिस्टेबल विक्रम आदि थे।