मानसी इंटरनेशनल स्कूल में,धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

गोंडा। जिले के इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र के स्कूलों में 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरुवार को विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।स्कूली बच्चे पूरी तरह से देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आए।आयोजित कार्यक्रम देशभक्ति एवं कर्तव्य के प्रति जागरूकता के रंग में रंगा हुआ था।जानकीनगर में मानसी इंटरनेशनल स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ आनंद वाजपेई, रामतेज मिश्र,प्रधानाध्यापक अनामिका मिश्रा व एसके सिंह रहे।स्कूल में यह कार्यक्रम कर्तव्यों के पालन करने की प्रतिज्ञा के रूप में मनाया गया।नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।जिसमें देश प्रेम की गूंज चारों ओर सुनाई दी।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य अनामिका मिश्रा ने कहा,कि बच्चे हमारे सशक्त भारत की पहचान हैं।अत: हम सब का यह दायित्व है कि हम अपने देश की अखंडता व एकता को बनाए रखने में अपना पूर्ण सहयोग दें।अध्यापक विजय मिश्र,पंकज चौरसिया,प्रमोद कश्यप,दिनेश भारती,अंकित तिवारी,दीक्षा शुक्ला,अंजलि,समराना, सुमन,ज्योति मिश्रा,शैलू श्रीवास्तवा समेत अभिभावक मौजूद रहे।