राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का चार दिवसीय शिविर शुरू

अजीत सिंह

पिहानी। महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई - एक के तत्वावधान में पिहानी विकासखंड के ग्राम कुइयां में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन कार्यक्रम अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में बालिकाओं के प्रति समाज की सोच को बदलने के लिए नुक्कड़ नाटक, जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कन्या भ्रूणहत्या किस प्रकार समाज में प्रचलन में है तथा इसके लिए महिलाओं को किस तरह की प्रताड़ना और उलाहना का सामना करना पड़ता है इस मुद्दे पर केंद्रित एक नुक्कड़ नाटक लाडो को न मारो का मंचन किया गया । नाटक में दिखाया गया कि एक लाचार पिता बेटी का भार वहन ना कर पाने के कारण कन्या भूण हत्या जैसे पाप करने की योजना बनाता है। नाटक में गर्भवती महिला की अपनी बच्ची को बचाने की जद्दोजहद सोनोग्राफी से बचने की भरपूर कोशिश, और उस बेबस महिला की लाचारी को बाखूबी दिखाया गया। महिला के करुण क्रंदन तथा आत्महत्या करने पर उपस्थित जनसमूह भावुक हो गए । गांव के लोगों ने कन्या भ्रूण हत्या न करने का संकल्प लिया । बालिका शिक्षा पर केंद्रित पढूंगी अम्मा नाटक का मंचन भी किया गया। नाटक में एक बेटी की शिक्षा के प्रति जुनून को दर्शाया गया। यह दिखाने की कोशिश की गई कि यदि बराबर का मौका मिले तो बेटियां किसी भी रूप में बेटों से कम नहीं है। कार्यक्रम अधिकारी ने बताया की आज बसंत पंचमी है । भारत में नारियों को देवी मानकर पूजा जाता है परंतु दुर्भाग्यवश वास्तविक जीवन में बालिकाओं एवं महिलाओं को कई प्रकार के शोषण और उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है। आज विद्यार्थियों ने मां सरस्वती की आराधना की तथा वास्तविक जीवन की नारियों को उनका वाजिब हक दिलाने के लिए नाटक के माध्यम से समाज को आईना भी दिखाया। तीसरे दिन के शिविर में स्वयंसेवकों के शारीरिक विकास के लिए योग एवं व्यायाम कराया गया। व्याख्यान सत्र में राजकीय महाविद्यालय में जंतु विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ. जितेंद्र कुमार ने गंगा यात्रा के दृष्टिगत पर्यावरण संरक्षण विषय पर व्याख्यान दिया । उन्होंने बताया कि पर्यावरण प्रदूषण समाज के लिए एक प्रमुख चुनौती बन चुका है आज बड़े शहरों में सांस लेना दूभर हो गया है । बिना पर्यावरण संरक्षण किए हम सतत विकास का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाएंगे। आज के कार्यक्रम में दिवस अधिकारी सूरज पूजा सरोजनी रही तथा टीम लीडर स्नेहा भारती कुंती देवी अनुपमा, मनीषा और रोली देवी रही । इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रीति वर्मा प्रधान प्रतिनिधि रामविलास वर्मा सरनाम सिंह पत्रकारगण विद्यार्थियों के साथ साथ ग्रामीण उपस्थित रहे।