कार सवार लोगों ने पेट्रोल पंप पर कर्मियों पर बरपाया कहर, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना, वायरल वीडियो


गोण्डा। परसपुर नगर के इंडियन ऑयल संचालित एक पेट्रोल पम्प पर सोमवार की रात में पहुँचे कार सवार लोगों नेपम्प कर्मियों से अभद्रता करते हुए असलहा दिखाकर पिटाई कर दी। पम्प प्रबन्धक ने जान से मारने की धमकी व नकदी छीन लेने का आरोप लगाते हुए पुलिस को इसकी तहरीर दी है।