40 वां जन्मदिन बरखा दुग्गल ने धूमधाम व ऑलीशान तरीके से मनाया 

रिहान अन्सारी (9927141966)

चंडीगढ़: बरखा दुग्गल ने 40 वां जन्मदिन होटल में मिस्टिरियस बर्थडे पार्टी का आयोजन ब्लिंगी स्टाइल में किया चंडीगढ़ कीबरखा दुग्गल ने गैंडलियर केक के साथ ब्लिंगी ड्रेस में अपना 40वां जन्मदिन स्टाइल में शहर के होटल में मिस्टिरियस बर्थडे पार्टी का आयोजन किया थीम चुना फैशनेबल ड्रेसेज इस थीम के मुताविक वहां पहुंची उनकी फ्रेंड्स ने ब्लिंगी, शिमरी, कॉकटेल और पार्टी वियर ड्रेस कैरी करकिसी ने वेस्टर्न स्टाइल को अपनाया तो किसी ने इंडो वेस्टर्न लुक को अपनायावहीं इस पार्टी में तीन लेयर्ड सैंडलियर केक खास रहा जिसके साथ ऑलीशान तरीके से बरखा दुग्गल ने 40 वां जन्मदिन मनायाइस वर्थडे पार्टी में शहर की सोशेलाइट्स से लेकर वुमन आंत्रप्रिन्योर हिस्सा बनीं।