मानव श्रृंखला बनाकर यातायात नियमों का पालन करने की अपील

गोंडा।सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के संदेश के साथ इटियाथोक कस्बे में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाई गई।इस आयोजन के लिए आम जन से भी अपील की गई थी।सड़क सुरक्षा के प्रति ज़्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हो उसी के तहत ब्लॉक मुख्यालय पर भी मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया था।जिसके लिए बीते एक हफ्ते से ज़िला प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक राखी थी।आम जन सहित बच्चों से भी अपील की गई थी,कि इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।कृषक बालिका इंटर कॉलेज के लगभग सभी बच्चे इस श्रृंखला का हिस्सा बनने के लिए पहुंचे। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार सिंह ने कहा,कि मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा के प्रति ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को जागरूक करने की कोशिश की गई है। लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए अपने आपको सुरक्षित रखें।हर इंसान का जीवन बहुमूल्य है, इसलिए हमें चाहिए की ट्रैफिक नियमों का हर हाल में पालन करें।