लोनी के प्राइवेट स्कूल अनामिका गर्ल्स इंटर कॉलेज में हजारों बच्चों की जान से हो रहा खिलवाड़

---35 वर्ष पुरानी इमारत पर भगवान भरोसे चल रहा है स्कूल----

जनपद गाजियाबाद लोनी के हज़ारों बच्चों की जान से खिलवाड़ करने वाले प्राइवेट स्कूल जोकि विकास कुँज में घनी आबादी वाली कॉलोनी में हैं,वंहा अनामिका गर्ल्स इंटर कॉलेज नाम से कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक का प्राइवेट स्कूल संचालित हैं। जबकि उस स्कूल की इमारत का जो निर्माण हुआ है।वो स्कूल संचालक द्वारा बताया गया कि स्कूल 35 वर्षीय पुरानी बिल्डिंग में है।जो कि निचली मंजिल गाटर-पत्थर की छत है,और ऊपर तीन मंजिल पर लेंटर की छत है, साथ ही चौथी मंजिल पर लेंटर डालने की तैयारी हो रही है।आपको जानकर हैरानी होगी कि उस स्कूल में हजारों बच्चें पढते हैं। स्कूल की इमारत बड़े हादसे को दस्तक दे रही है।भविष्य में कभी भी बहुत बड़ी मानव क्षति (एक बड़ा हादसा) हो सकता है। स्कूल में मानक के आधार पर भी कानून की खुल्ली खिल्ली उड़ाई जा रही है। स्कूल के मानक भी पूरे नहीं है।साथ ही स्कूल की एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग में जाने के लिए गली में अतिक्रमण करके फुटओवर ब्रिज बना रखा है।जो बिल्कुल गैर कानूनी तरीके से है। वह कभी भी आने जाने वाले राहगीरों पर गिर सकता है।
स्कूल की जांच होनी चाहिए कि आखिर 35 वर्षीय पुरानी इमारत पर प्रशासन की नजर नही गई या फिर इसको अनदेखा किया गया। या शिक्षा विभाग की मिलीभगत से यह चल रहा है। अगले अंक इसी स्कूल से सम्बंधित और कमियो को उजागर करते हुए प्रकाशित किया जाएगा। कि लोनी में किस प्रकार स्कूल के बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। और कौन कौन इस खेल मे मिला हुआ है।