भागवत कथा के सातवा और अंतिम दिवस

बरेली रोड नंबर 7 कृष्णा नगर विष्णु मंदिर के प्रांगण में चल रही श्री भागवत कथा के सातवा और अंतिम दिवस पर परम पूज्य संत श्री देवेंद्र उपाध्याय शास्त्री जी महाराज मथुरा वृंदावन के द्वारा आनंद उत्सव की ओर बढ़ते हुए भगवान की लीलाएं भगवान का जन्म उनका बालपन की कथाएं कैसे माखन चोरी गोपियों के वस्त्र हरण सभी कथा का सुंदर वर्णन आचार्य जी के मुखारविंद से अमृत मय बचन लग रहे रुक्मणी से विवाह सुंदर-सुंदर लीलाओं का वर्णन किया सुंदर झांकी का प्रदर्शन पूजन एवं वर्णन भी किया गया सभी भक्तों श्रद्धा भक्ति में डूबे सुंदर भजनों की वर्षा पर नृत्य किया आज सुदामा चरित्र का वर्णन बड़े सुंदर ढंग से झांकी के साथ भक्तों ने जमकर भजनों पर नृत्य किया फूलों की होली के साथ सभी ने होली खेली सभी भक्तजन भजनों के रस में डूबे हुए नृत्य करते दिख रहे थे सब भजनों में इस कदर मगन थे कि समय का भी नहीं पता लग रहा था कल कथा का अंतिम दिन है दोपहर 12:00 से हवन किया जाएगा उसके बाद भंडारा प्रभु इच्छा तक चलेगा आप सभी भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने अवश्य पधारें इस अवसर पर शहर विधायक वन पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार जी के बड़े भाई भाजपा नेता अनिल कुमार एडवोकेट जी की उपस्थिति रही सभी ने कथा का आनंद भरपूर लिया मुख्य यजमान श्याम सुंदर उपाध्याय जी समस्त उपाध्याय परिवार मंदिर के पंडित श्री राजेश उपाध्याय जी सुधा सक्सेना समाजसेवी समस्त कृष्णा नगर वासी मैं कथा का आनंद लिया आज कथा में श्याम प्रेमी के भक्तों ने कथा का श्रवण किया और कृष्णा नगर को बरसाने वृंदावन बना दिया फूलों की होली के साथ आज भागवत का समापन किया गया आचार्य नरेन्द्र जी कन्हैया जी अखिलेश जी के द्वारा संगीत दिया गया