ईकेवाइसी एवं भूलेख सत्यापन कराने वाले किसानों को ही मिलेगी सम्मान निधि की 13वीं किस्त 

पीलीभीत।भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जनपद में संचालित की जा रही हे। जिसके कुल 306163 कृषक लाभार्थी है, जिनमे से 269982 कृषको का भूलेख सत्यापन किया जा चुका है, 249168 कृषको ने अपना ईकेवाईसी भी करा लिया है इस प्रकार 276813 कृषको का बैंक एकाउंट आधार से लिंक हो रखा है। पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी कृषको को आगामी 13 वी किस्त फरवरी माह में देय है। भारत सरकार के निर्देशानुसार पी0एम0 किसान के उन्ही कृषको को 13वी किस्त मिलेगी जिनका भूलेख सत्यापन हो चुका है, पी0एम0 किसान पोर्टल पर ईकेवाईसी हो रखी है तथा जिनके बैंक एकाउंट में आधार लिंक हो रखा है।उप कृषि निदेशक द्वारा किसान भाईयो से अनुरोध किया गया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आगामी किस्ते प्राप्त करने हेतु ईकेवाइसी, भूलेख सत्यापन तथा अपने बैंक एकाउन्ट से आधार लिंक नही हो तो करा लें। बैंक खाते से आधार लिंक कराने हेतु 20 एवं 21 जनवरी को सभी बैंको में कैम्प आयोजित किये जाएगें। ईकेवाईसी एवं भूलेख अंकन हेतु कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी, पंचायत सहायक एवं लेखपाल से मिल कर सहयोग प्राप्त कर सकते है।