चार महीने से सार्वजनिक सुलभ शौचालय में बंद है ताला

इटियाथोक,गोंडा।स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के लिए सरकार बड़ी रकम खर्च कर रही है,जिससे लोगों को इससे मुक्ति मिल सके।लेकिन इटियाथोक कस्बे मेंथाने के पास लाखों रुपये की लागत से निर्मित सार्वजनिक सुलभ शौचालय में ताला बंद है।जिससे लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।ऐसे में बाजार ओडीएफ कैसे घोषित हो पाएगा,इस पर सवाल उठने लगे हैं।शौचालय का निर्माण सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि योजना अंतर्गत कार्यदाई संस्था सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन द्वारा 2018 में ही पूर्ण हो गया था।स्थानीय लोगों की मानें,तो इसका संचालन शुरू में बेहतर रहा।लेकिन गत चार माह से उसमें ताला ही बंद है।दूर दराज गांवों से बाजार में सामानों की खरीदारी करने आने वाले लोगों खासकर महिलाओं को असुविधा हो रही है।इतना कुछ होने के बावजूद संबंधित व जिम्मेदार मौन साधे हुए हैं।वहीं केयरटेकरनक्छेद का कहना है कि पानी का मोटर खराब है। कई बार विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।