प्रधान संघ ने समस्याओं को लेकर की बैठक, सौंपा ज्ञापन

इटियाथोक,गोंडा।ग्राम प्रधानों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर ब्लॉक सभागार में बैठक की।इसके बाद प्रधानमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन बीडियो को सौंपा।सोमवार को इटियाथोक ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष ज्योति चंद्र तिवारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।बैठक में बिंदुवार चर्चा की गई।इस दौरान समस्याओं के निदान के लिए प्रस्ताव पास किया गया।इसके बाद ब्लाक अध्यक्ष श्री तिवारी की अगुवाई में खंड विकास अधिकारी रूपनारायण भारती व कार्यक्रम अधिकारी इंद्रावती वर्मा को संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में कहा कि ग्राम पंचायत में मनरेगा में निर्वाचित प्रधानों को अकारण भ्रष्ट समझकर संदेह करने व हतोत्साहित करने के लिए कार्यस्थल पर ही एनएमएमएस ऐप के माध्यम से दिन में दो बार उपस्थिति प्रमाणित करना अनिवार्य किया गया है। जबकि अधिकांश ग्रामों में नेटवर्क की समस्या के कारण उपस्थित अंकित ना हो पाने से मस्टररोल शून्य हो जा रहा है। सहायक सचिव कम डाटा एंट्री ऑपरेटर, शौचालय केयरटेकर एवं प्रधान के मानदेय की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा तत्काल अमल में लाया जाए।कहा कि राज्य वित्त आयोग व प्रशासनिक सुधार आयोग की समस्त प्रमुख सिफारिशों को प्रदेश सरकार में लागू किया जाए। मौके पर प्रधान प्रतिनिधि लल्लन तिवारी, रामू सिंह, पंकज सिंह, सिरताज अहमद, हदीस उल्ला, मोहम्मद फारुख, आरिफ, इबरार, राजकुमार वर्मा, अशोक वर्मा, मुजीबुर्रहमान, मुन्ना तिवारी, शालू खान, कृष्ण मुरारी मौर्य, कृष्ण देव शुक्ल, ध्रुव नारायण शुक्ल समेत कई सम्मानित प्रधान मौजूद रहे।