लोहगढ़ के देवरिहा नाथ मंदिर में लगा मकर संक्रांति का मेला साथ ही भव्य भंडारे का हुआ आयोजन

लोहगढ़ के देवरिहा नाथ मंदिर में लगा मकर संक्रांति का मेला साथ ही भव्य भंडारे का हुआ आयोजन

रीवा जिले के जवा जनपद अंतर्गत लोहगढ़ गांव के देवरिहा नाथ हनुमानजी मंदिर के प्रांगण में 14 जनवरी (खिचड़ी) को लगने वाला मेला संपन्न हुआ भारी तादाद में लोग मेला करने पहुंचे अग्निहोत्री परिवार द्वारा किए गए भव्य भंडारे का भी आयोजन सफल रहा मंडारे में क्षेत्रीय लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया और मेले का आनंद उठाया आपको बता दें कि देवरिहा नाथ में मकर संक्रांति का मेला लोहगढ़ के पूर्व सरपंच स्वर्गीय श्री अक्षय अग्निहोत्री ने अपने कार्यकाल में शुरुआत की थी उनके मरणोपरांत उनके भाई,भतीजो,लड़कों और उनके समर्थकों ने हर वर्ष मेला लगवाया और मेले की सारी व्यवस्थाएं संभाली हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले का आयोजन सफल हुआ इस वर्ष मेले में पहुंचने वाले लोगों की तादाद हर वर्ष से ज्यादा थी इस खिचड़ी के मेले और भंडारे में तराई अंचल के कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए तराई अंचल के लोकप्रिय समाजसेवी पूर्व सीएसपी श्री Vविष्णु Dदत्त पांडेय जी ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता बृजेंद्र पांडेय जी,विनोद मिश्रा जी पूर्व विधायक राजकुमार उरमालिया जी,डभौरा थाना प्रभारी दिलीप कुमार दहिया जी,पत्रकार गुलाब द्विवेदी सहित आस-पास के पंचायतों के सरपंच,सचिव,जनपद सदस्य सहित आसपास के कई गांवों के नागरिकों ने मेले में पहुंचकर मेले का आनंद उठाया इस भंडारे के आयोजक राजेश अग्निहोत्री (लाला) रहे उन्होंने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया इस दौरान उन्होंने बताया कि इस मेले और भंडारे को सफल बनाने हेतु कई लोगों ने भरपूर मेहनत की जिनमें से हरि ओम शरण अग्निहोत्री भोले ,सरपंच पुरुषोत्तम चर्मकार,गोपेंद्र अग्निहोत्री,पंकज अग्निहोत्री,नीरज अग्निहोत्री,मुकेश अग्निहोत्री,दीपू अग्निहोत्री,सौरभ अग्निहोत्री,ईशु प्रसाद,मयंक,शिव भजन पाल,संदीप सेन,गुरुदयाल,लालता, रामबदन,राम रतन, रामानंद,छोटेलाल मास्टर आदि के द्वारा किए कार्यों से ही भंडारे और मेला का कार्यक्रम सफल और संपन्न हुआ। उसके बाद राजेश अग्निहोत्री लाला ने भंडारे और मेले में आए हुए सभी लोगों को धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया।