कलान के बंदी की जिला जेल में मौत

कलान के बंदी की जिला जेल में मौत

परिजनों ने लगाया जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

दिनेश मिश्रा (गुरुजी ) / सतीश चन्द्र

कलान-शाहजहांपुर

तहसील कलान क्षेत्र के एक बंदी की जिला जेल में मौत हो गई मृतक के परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
शाहजहांपुर की जिला जेल में उसमें हड़कम्प मच गया जब बीमार बंदी की मौत हो गई। उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना कलान के गंगोरा ग्राम पंचायत के मजरा कोठा गांव का रहने वाला बंदी रामभरोसे 1997 मे हुई हत्या के मामले में जेल में बंद था। 60 वर्षीय रामभरोसे का केस अदालत में ट्रायल पर चल रहा था। बताया जा रहा है कि वह सांस की बीमारी से पीड़ित था। जिसका इलाज जेल के अस्पताल में चल रहा था। शनिवार को हालत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई। मौत के बाद जिला जेल प्रशासन ने परिजनों को शव सौंप दिया है।वहीं परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतक के परिजन शिवकुमार का आरोप है कि यदि मृतक रामभरोसे बीमार था तो बीमारी की सूचना उसी समय परिजनों को क्यों नहीं दी गई उसने यह भी बताया कि मौत की सूचना उसके पड़ोस के गांव के लोगों ने दी। शिवकुमार का आरोप है कि मौत की सूचना संबंधित थाने में क्यों नहीं दी ?