ग्राम सभा पतरहिया जुगराज पुरवा से ग्राम सभा में भ्रष्टाचार का लीला अपरंपार

ग्राम सभा पतरहिया जुगराज पुरवा से ग्राम सभा में भ्रष्टाचार का लीला अपरंपार जी हां आपने सही सुना आइए हम आपको दिखाते चलें यहां पर ग्राम प्रधान विजय कुमार चौधरी और सेक्रेटरी वीडियो साहेब के मिलीभगत से काटा जा रहा शौचालय स्वच्छ मिशन के तहत भ्रष्टाचार में कर रहे घोटाला जब लवकुश वर्मा ने बलहा ब्लाक से फाइल को निकलवा कर दर-दर की ठोकरें खा रहे ग्रामीण के साथ लव कुश वर्मा जब 1076 पर शिकायत करवाया तो सेक्रेटरी वीडियो साहब ग्राम प्रधान विजय कुमार चौधरी के मिलीभगत से लगाया गया रिपोर्ट की सूची में नाम नहीं है अब बड़ा सवाल जब सूची में नाम है तो क्यों लगाया जा रहा गलत रिपोर्ट ऐसे में देखा जाए तो कई वर्षों से पानी टंकी विकलांग पड़ी वहीं पर शौचालय में नाम पहचान कर लोगों को दिया जा रहा शौचालय क्यों काटा गया लव कुश वर्मा का शौचालय अब लव कुश वर्मा लगा रहे उत्तर प्रदेश सरकार से न्याय की गुहार अब देखना यह होगा कि ग्राम सभा में मिलेगा योगी सरकार का योजना या फिर ऐसे भ्रष्ट लोगों के वजह से लगाते रहेंगे कागज हाथ में लेकर बलहा ब्लाक का चक्कर लव कुश वर्मा

संवाददाता फिरोज अहमद