ठंड से ठिठुरते लोगों को मिला अलाव का सहारा, ग्राम प्रधान व सचिव ने किया प्रबंध

गोंडा। इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप बढ़ने के साथ ही ठंड सितम ढाने लगा है। लाख दावों के बावजूद ठंंड से बचाव की प्रशासन की व्यवस्था कागजों पर दिखाई पड़ रही है।अलाव जलवाने के नाम पर सम्बंधित कर्मचारियों द्वारा महज खाजनापूर्ति ही की जा रही है। लेकिन ऐसे में कुछ समाजसेवी ठंड से ठिठुरते लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नरौरा भर्रापुर के ग्राम प्रधान हरिशंकर सोनी व पंचायत सचिव सज्जाद खान ने ठंड से ठिठुरते लोगों के अपने स्तर से अलाव जलवाने की व्यवस्था की है।हरिशंकर सोनी ने बताया की सर्दी कहर ढा रहा है। लोग ठंड से कांप रहे है। ऐसे में ठिठुरते लोगों के लिए ग्राम पंचायत में कई स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। शीघ्र ही आवश्यकता अनुसार अन्य जगहों पर भी अलाव की व्यवस्था की जाएगी। वहीं ग्रामीणों ने बताया की ग्राम प्रधान हरिशंकर सोनी का यह सराहनीय कार्य है। परन्तु प्रशासन को भी शीतलहर को देखते हुए सार्वजनिक स्थलों पर समुचित अलाव की व्यवस्था करनी चाहिए।