पुलिस के जवानों खाकी को किया शर्मशार बीच सड़क पर शराब के नशे में जमकर की मारपीट

बरेली के बहेड़ी में दो सिपाही आपस में ही भिड़ गए एक दूसरे से कहा सुनी के बाद दोनो पुलिस कर्मियों में बीच रोड जमकर लात घुसे चले। मौके पर मौजूद लोगो ने मामले की सूचना क्षेत्रीय अधिकारी डॉ तेजवीर सिंह और थाना प्रभारी श्रवण कुमार दी जिसके बाद थाना प्रभारी ने दोनो सिपाहियों को पकड़वाकर थाने लाने के बाद जांच के लिए सीएचसी भेजा। जहां से एक सिपाही ने भागने की कोशिश भी की लेकिन उसे पकड़ लिया गया। मामला बरेली के बहेड़ी कोतवाली का है जहां कस्बे में पुराने रोडवेज के एक होटल पर थाने में तैनात एक सिपाही खाना खा खाने गया था जहां खाना खाने के बाद होटल मालिक के पैसे मांगने पर सिपाही भड़क गया और खाकी का रौब दिखाने लगा। इसी बीच होटल मालिक और सिपाही के बीच तेज आवाज़ में बहस होने लगी। इसी दौरान वहां खाना खा रहे डायल 112 के सिपाही ने दूसरे सिपाही को समझने का प्रयास किया तो वो बौखला गया और दोनो सिपाहियों में गली गलौज के साथ मारपीट शुरू हो गई दोनो ने एक दूसरे पर जमकर लात घुसे बरसाए। इसी दौरान मौके पर मौजूद लोगों में से किसी ने मामले की सूचना थाना प्रभारी श्रवण कुमार दी थाना प्रभारी ने मौके पर पुलिस भेज कर दोनो पुलिस कर्मियों को पकड़ कर थाने बुलवाया और घटना की जानकारी क्षेत्रीय अधिकारी डॉ तेजवीर सिंह को दी सूचना मिलते ही सीओ तेजवीर सिंह थाने पहुंचे और दोनो सिपाहियों का मेडिकल करने के लिए सीएचसी भेजा। जिसके बाद सीओ बहेड़ी और थाना प्रभारी ने देर रात आला अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट देते हुए दोनो सिपाहियों की जांच कर कार्यवाही शुरू की।