जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी टीम द्वारा वाहनों की सघन तलाशी की गई

संवाददाता-अखलेश लवानिया(हाथरस)

हाथरस।अवैध शराब निर्माण/बिक्री/परिवहन /भंडारण के विरुद्ध प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत संयुक्त आबकारी आयुक्त महोदय आगरा जोन, आगरा व उप आबकारी आयुक्त महोदय अलीगढ़ प्रभार अलीगढ़ कुशल निर्देशन मे जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में जनपद हाथरस में आबकारी टीम द्वारा थाना मुरसान अंतर्गत भकरोई,बर्धवारी, नगला हंसी, गोबरारी, , खोंदुआ, अस्तल,नगला टौंटा,नगला अनी, क्षेत्रों में दबिश / छापेमारी की कार्यवाही की गई साथ ही मथुरा बार्डर स्थित कंचना फाटक पर वाहनों की सघन तलाशी ली गई इसके अतिरिक्त उक्त क्षेत्रों में ग्राम चौपाल लगा कर आसपास के लोगों को अवैध, नकली व सस्ती मदिरा के सेवन से जन स्वास्थ्य को होने वाली हानियों के प्रति जागरूक किया गया व अपील की गई कि यदि उनके आसपास कहीं भी अवैध मदिरा की बिक्री कोई कर रहा है तो सूचना तत्काल आबकारी विभाग व पुलिस को दे सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा कार्यवाही के दौरान टीम में आबकारी निरीक्षकगण क्षितिज कुमार क्षेत्र 1, कृष्ण मुरारी सिंह क्षेत्र 2, मय आबकारी स्टॉफ उपस्थित रहे।