बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे,मुकदमा दर्ज

इटियाथोक,गोंडा।थाना क्षेत्र के गांव तेलियानी पाठक मे रविवार की सायं बच्चों में हुए मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए। यहां खेलने को लेकर हुए विवाद में दोनो गुट लामबंद हो गए। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर लात घूंसे व लाठी डंडे चले।इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल कर पांच लोगों के खिलाफ सुसंगत कार्रवाई की है।मिली जानकारी के अनुसार खेलने को लेकर बच्चों के बीच हुए विवाद में गांव के बच्चा राम मौर्य के घर में दूसरे पक्ष के कुछ लोग लाठी डंडा लेकर घुस गए। मारपीट में बुधराम पुत्र बच्चा राम व पत्नी सुमन देवी और पुत्री ललिता घायल हो गए। वहीं मारपीट की वारदात को किसी ग्रामीण ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले में प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह का कहना है, दोनों तरफ से कुल पांच लोगों के विरुद्ध सुसंगत कार्रवाई की गई है।