विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला का हुआ आयोजन

इटियाथोक,गोंडा।ब्लाक मुख्यालय सभागार में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि निवेश गोष्ठी मेला का आयोजन सोमवार को उप कृषि निदेशक प्रेम कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया। बतौर मुख्य अतिथि मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी मौजूद रहे।गोष्ठी में वैज्ञानिक डा. राम लखन सिंह ने जैविक खेती पर प्रकाश डालते हुए किसानों को खेती बारी में उर्वरक के बजाए जैविक खाद प्रयोग किए जाने पर बल दिया।उन्होंने कहा कि इससे जमीन की उर्वरा शक्ति बनी रहती है।डा.सिंह ने मृदा स्वास्थ्य पर विस्तार से प्रकाश डाला।उन्होंने किसानों से खेतों की समय-समय पर जांच कराए जाने का सुझाव दिया। कहा कि इससे मिट्टी में होने वाली कमियों को पता कर दूर करना होगा।विधायक श्री द्विवेदी ने किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही नई योजनाओं की जानकारी देते हुए वैैैज्ञानिक पद्घति से खेती पर जोर दिया।खंड विकास अधिकारी रूपनारायण भारती व कार्यक्रम अधिकारी इंद्रावती वर्मा ने कहा कि किसानों को ब्लॉक स्तर पर कोई भी समस्याएं नहीं आने दी जाएगी।अंत में एडीओ एजी जगदीश प्रसाद व राजकीय कृषि बीज भंडार के प्रभारी मजहर हुसैन ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।पशुपालन, कृषि,वन,बाल विकास एवं पुष्टाहार, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि कई विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहे।इस मौके पर विधायक ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। सहायक विकास अधिकारी परमात्मा दीन, विधायक प्रतिनिधि राजन शुक्ल,अजय राठौर,अभिषेक श्रीवास्तव,सज्जाद खान,प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष ज्योति चंद्र तिवारी,पंकज सिंह आदि मौजूद रहे।