कड़कड़ाती ठंड में गरीबों के लिए मसीहा बना गुरुकुल महाविद्यालय बांटे 2200 कंबल।।

महराजगंज रायबरेली। गुरुकुल महाविद्यालय पुरासी हलोर का फिर दिखा मानवता का चेहरा। रामदत्त सेवा संस्थान द्वारा संचालित गुरुकुल पब्लिक स्कूल (सी बी एस ई ) बोर्ड गुरुकुल महाविद्यालय गुरुकुल प्रशिक्षण महाविद्यालय पुरासी हलोर महराजगंज रायबरेली द्वारा समय-समय पर गरीब असहाय वृद्ध विकलांग के लिए चाहे वह कोरोना काल के समय राशन दवाइयां मास्क बांटने का कार्य रहा हो या फिर कड़कड़ाती ठंड रही हो गुरुकुल महाविद्यालय सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है। इसी कड़ी में आज हलोर बाजार शिव मंदिर पर गरीबों को ठंड से बचने के लिए 2200 कंबल प्रबंधक आरडी मिश्रा उपाध्यक्षा पूजा मिश्रा अध्यक्ष डॉ शशांक शेखर शुक्ला मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे महराजगंज कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह द्वारा ठंड से बचाव के लिए आसपास के गांव पुरासी राजाकंसपुर कुबना सागरपुर हलोर कपूरपुर मझीगावां जमुरावां पूरे बैसन पूरे भीखा महाराजगंज सीवन अलीपुर आदि गावों के जरुरतमंदो को दो हजार दो सौ कंबल वितरित किये । उपाध्यक्षा पूजा मिश्रा ने बताया गुरुकुल मे गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है और जरूरतमंद छात्रों को किताबें ड्रेस आदि निशुल्क दिया जाता है। पूजा मिश्रा ने कहा जिससे कि समाज का हर बच्चा शिक्षित हो सके और राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका अदा कर सके गुरुकुल महाविद्यालय की उपाध्यक्षा पूंजा मिश्रा ने कहा गरीब की सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं होता । वही कंबल पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी इस मौके पर गुरुकुल महाविद्यालय के प्रधानाचार्य बेबी सिंह अमित पांडे सुरेंद्र कुमार सहित पूरी गुरुकुल की टीम उपस्थित रही ।