मुखबिर की सूचना पर पीलीभीत के थाना न्यूरिया पुलिस के द्वारा दर्ज मुकदमा के वांछित बलात्कारी को किया गया गिरफ्तार।

मुखबिर की सूचना पर पीलीभीत के थाना न्यूरिया पुलिस के द्वारा दर्ज मुकदमा के वांछित बलात्कारी को किया गया गिरफ्तार।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत/*****

पीलीभीत पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा एवं अपर पुलिस अधीक्षक डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी के दिशा निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपराध रोकने तथा वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पीलीभीत पुलिस अपराध करने वाले अपराधियों पर टूट पड़ी है।इसी क्रम में पीलीभीत की न्यूरिया थाना पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब मुखबिर के दुआरा दी गयी सूचना पर पुलिस ने ड्यूनी डैम रोड पर चेकिंग के दौरान अल्फा तिराहे से 376 का आरोपी नरेंद्र कुमार वर्मा पुत्र छेदालाल वर्मा निवासी भिंडरा थाना नियुरिया जनपद पीलीभीत को धर दबोचा।आपको बता दें बलात्कार और मारपीट की घटना करने के बाद से नरेंद्र कुमार बर्मा काफी समय से गायब था और नियुरिया पुलिस को इसकी सरगर्मी से तलाश थी।पुलिस के दुआरा आरोपी को जेल भेजा गया है।