शॉर्ट शर्किट से कपडे के गोदाम में लगी भीषण आग मची अफरा तफरी

संवाददाता-अखलेश लवानिया(हाथरस)

हाथरस।कोतवाली सदर क्षेत्र के सादाबाद गेट स्थित कपड़े के गोदाम में लाग लगने से लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया इस दौरान आग की भीषण लपटों को देख अफरा-तफरी का माहौल बन गया और तुरंत आग की घटना के बारे में दमकल विभाग को सूचित किया गया तो वहीं, सूचना मिलते ही तत्काल दमकल विभाग की गाडीयां घटनास्थल के लिए रवाना हुई और मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया हालांकि, आग पर काबू पा लिया गया है।

**शॉर्ट सर्किट की वजह से गोदाम में लगी आग :

मिली जानकारी के अनुसार, हाथरस में कपड़े के गोदाम में आग लगी आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है कि, गोदाम में शॉर्ट सर्किट की वजह से ही आग भभकी हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है।