एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गाँव की चौपाल कार्यक्रम में हुए सम्मिलित।।

शिवगढ़ रायबरेलीl�विकास क्षेत्र की रायपुर निरुआ ग्राम सभा में गांव की चौपाल कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचेl सर्वप्रथम उनका स्वागत जनपद की सीमा पर स्थित पीपलेश्वर हनुमान मंदिर पर खंड विकास अधिकारी बछरावां शिव बहादुर सिंह के नेतृत्व में अन्य अधिकारियों के साथ किया गयाl तत्पश्चात उनका काफिला अपने निर्धारित कार्यक्रम की ओर बढ़ाl कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद उपमुख्यमंत्री का पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों के द्वारा फूलमाला पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गयाl इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने गांव में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीl साथ ही साथ उन्होंने एक सामुदायिक विवाह �स्थल का भी उद्घाटन व वृक्षारोपण भी कियाl इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास के आधार पर काम करती हैl हमारी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के लोगों तक प्रत्येक योजना का लाभ पहुंचाने का काम किया हैl साथ ही साथ उन्होंने विपक्ष को जमकर आड़े हाथों लिया और भारत जोड़ो यात्रा की मुहिम चलाने वाले लोगों को अपने पुरखों की सीट बचाने तक की सलाह दीl इसी कड़ी में उन्होंने यह भी कहा कि बछरावां विधानसभा हमारे मित्र और इस विधानसभा के पूर्व विधायक जननायक रामनरेश रावत की कर्मभूमि रही है, अब वह इस संसार में नहीं हैl इसलिए हम जल्द से जल्द इस क्षेत्र में जननायक विधायक राम नरेश रावत के नाम से एक मार्ग का नाम करण करने का प्रयास करेंगे इस मौके पर दर्जा प्राप्त मंत्री वीरेंद्र तिवारी पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह ,पूर्व विधायक राजाराम त्यागी,जनमेजय सिंह,मनीष सिंह,शिवेंद्र,महराजगंज मण्डल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा,शिवगढ़ मंडल अध्यक्ष डॉ जी बी सिंह सहित भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों पदाधिकारी एवं हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं जनपद के प्रशासनिक व सभी विभागों के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे l