सवर्ण समाज की भानुप्रतापपुर में कमेटी का  गठन* 

कांकेर जिला के भानुप्रतापपुर में आज सवर्ण समाज की बैठक यादव भवन में आयोजित किया गया था इस बैठक में जिला मुख्यालय कांकेर से सवर्ण समाज के संयोजक श्री राजेंद्र मिश्रा श्री सतीश चंद्र उपाध्याय श्री गोपाल सिंह ठाकुर श्री संदीप द्विवेदी तथा डॉ रमाशंकर श्रीवास्तव की उपस्थिति में सवर्ण समाज भानूप्रतापपुर इकाई कमेटी की गठन की गई जिसमें श्री अभय पांडे, निखिल राठोर, नरेश जैन, अनंत गोपाल कोठारी, एसपी शुक्ला, आलोक त्रिवेदी, गुरदीप सिंह, नरेश जैन, राजा श्रीवास्तव, जीवन लाल गांधी, विशाल आहूजा, सुनील भंसाली को कमेटी के सदस्य मनोनीत किया गया इस बैठक में सवर्ण समाज के श्री राजेंद्र मिश्रा ने कहा कि यह संगठन सवर्ण समाज के हितों के लिए संकल्पित है हम सवर्ण समाज के उत्थान के लिए राजनीति से ऊपर उठकर काम करेंगे इसके लिए सभी सवर्ण समाज को इस मंच पर एकत्रित होना पड़ेगा तभी हम अपनी बातें किसी के पास भी रख पाएंगे इसलिए पूरे भानुप्रतापपुर विकासखंड मैं इस कमेटी की दायित्व होगी जितने भी सवर्ण समाज हैं उनको इस संगठन का सदस्यता दिलाई जावे डोर टू डोर सर्वे किया जावे श्री राजेंद्र मिश्रा ने इसके साथ इस संस्था के उद्देश्य को भी विस्तार पूर्वक बताया

इस बैठक में भानुप्रतापपुर के साथ-साथ संबलपुर के गणमान्य नागरिक सवर्ण समाज के उपस्थित रहे मुख्यतः उपस्थित रहने वालों में श्री जेके तिवारी, उमेश शर्मा, सुनील पांडे, ललित तिवारी, रमेश कुमार तिवारी, राजेश शर्मा, नरेंद्र राठौर, संतोष बाजपेई, श्याम शुक्ला, पवन संचेती, मार्तंड सिंह ठाकुर, योगेंद्र सिंह राजपूत, निखिल ठाकुर, श्याम शुक्ला, नरसिंह राव कदम, जीवन लाल महेश्वरी, निशांत ठाकुर, दीपक तिवारी, अनूप तिवारी, लवलेश पाठक, सुनील कुमार पांडे, रमेश तिवारी, नरेंद्र सिंह राठौर, नवीन चौहान, उमेश कुमार शर्मा, जीवन कुमार तिवारी, एमके तिवारी, कृष्णा सिंह ठाकुर, दीनानाथ तिवारी आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे श्री चंद्रमौली ने कहा की इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए समर्पण की आवश्यकता है और हम सब समर्पित रहेंगे और सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया धन्यवाद ज्ञापित किया