पानी की समस्या को लेकर किसानों के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे सादाबाद विधायक गुड्डू चौधरी

संवाददाता-अखलेश लवानिया(हाथरस)

हाथरस::रजवाहों में पानी न आने को लेकर सादाबाद विधायक प्रदीप कुमार (गुड्डू चौधरी) 2 दिन से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हुए हैं विधायक सहित बड़ी संख्या में किसान धरने पर बैठे हुए हैं उन्होंने बताया कि जब तक रजवाहे में पानी नहीं छोड़ा जाएगा जब तक धरना चलता रहेगा रजबहों में पानी की समस्या का मुद्दा विधायक गुड्डू चौधरी विधानसभा में उठा चुके हैं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को विधायक ने कई बार मौखिक शिकायत भी की है कई पत्र भी लिखे जा चुके हैं उन्होंने कहा सरकार किसान समस्याओं को लेकर लापरवाही बरत रही है किसानों की ओर सरकार का जरा भी ध्यान नहीं है छुट्टा पशु किसानों को तबाह करने पर तुले हैं सरकार इनका इंतजाम भी नहीं कर पाई है बैंक द्वारा किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है बिजली विभाग भी किसानों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहा है पर्याप्त बिजली आपूर्ति न मिल पाने के कारण किसान परेशान हैं टेल तक पानी न पहुंचने से किसान फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं जब तक क्षेत्र के रजबहों में टेल तक पानी नहीं पहुंचेगा जब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।