राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अर्न्तगत कोविड-19 के रोकथाम हेतु आयोजित की गई समीक्षा बैठक

संवाददाता-अखलेश लवानिया(हाथरस)

हाथरस::राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अर्न्तगत कोविड-19 की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गयी तैयारियों, संक्रमित व्यक्तियों की जाँच, टीकाकरण, आक्सीजन की उपलब्धता आदि के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में अन्तर्विभागीय समीक्षा बैठक करते हुए जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोविड संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन करने एवं लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के नए वेरिएटं के सम्भावित आशंका के मद्देनजर सभी तैयारियां अलर्ट मोड में रखें उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से जनपद में प्राइवेट हास्पीटल संचालकों से वार्ता कर कोविड-19 मरीजों के भर्ती हेतु की गई व्यवस्थाओं आदि के संबंध में प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए उन्होंने कोविड हास्पीटलों में रखे आक्सीजन सिलेण्डरों, रेगुलेटरों आदि की जाँच करते हुए प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए आक्सीजन सिलेण्डरों को भराने हेतु आस-पास के जनपदों में सम्पर्क स्थापित करने के निर्देश दिए जिससे कि आवश्यकता पड़ने पर किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े उन्होंने डोर-टू-डोर सैम्पलिंग टीमों को तैयार करने के निर्देश दिए उन्होंने आई0सी0सी0सी0 में आने वाली कॉल का निस्तारण गंभीरतापूर्वक करने तथा संबंधित व्यक्ति का नाम, पता व मोबाइल नं0 सहित पंजिका में दर्ज करने के निर्देश दिए मुख्य चिकित्साधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में 04 अप्रैल, 2020 को प्रथम बार कोविड के 04 धनात्मक रोगी चिन्हित किये गये थे। वर्ष 2020 से आज तक 1126405 कोविड-19 की जॉचें की गई हैं जिसमें अबतक कुल 3847 मरीज कोविड पॉजिटिव पाये गये हैं। कोविड-19 की प्रतिदिन 600 जॉचें (350 आर0टी0पी0साी0आर एवं 250 एन्टीजन ) की जा रही है आर0टी0पी0सी0आर0 की 8000 तथा एन्टीजन 5000 किट उपलब्ध हैं। कोविड मरीजों के भर्ती हेतु जनपद के एम0डी0टी0वी0 चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सि0राऊ, मुरसान, सासनी तथा महौ में व्यवस्था की गई है। जिसके तहत 160 आइसोलेशन बैड, 145 आक्सीजन युक्त बैड, 10 वेंटीलेटर बैड, 07 वाईपैप बैड तथा 01 एच0एफ0एन0सी0 बैड की व्यवस्था की गई है। एम0डी0टी0वी0 चिकित्सालय में 1000, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सि0राऊ तथा मुरसान में 250 ली0 क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील हैं। ऑक्सीजन प्लान्ट को चलाने के लिए बैकल्पिक विद्युत व्यवस्था हेतु जनरेटर की व्यवस्था की गयी है, परन्तु उसके लिए पी0ओ0एल0 की आवश्यकता होगी एम0डी0टी0वी0 चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सि0राऊ, मुरसान, सासनी तथा महौ में ऑक्सीजीन कन्सट्रेटर तथा ऑक्सीजन सिलेण्डर पूर्ण क्षमता के साथ उपलब्ध हैं आक्सीजन प्लान्ट व उपकरणों के संचालन हेतु कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है जनपद में कोविड सैम्पलिंग 14 लैब टैक्नीशियन के सापेक्ष 10 तथा 17 सहायक/ऑपरेटर के सापेक्ष 07 की उपलब्धता है। जनपद में 09 सैम्पलिंग टीम तथा 15 रैपिड रेस्पोन्स टीम सक्रिय हैं जनपद में बी0एस0एल0 लैब संचालित है जिसकी क्षमता प्रतिदिन 1000 है। समस्त ग्राम पंचायतों व नगर पालिका/नगर पंचायतों क्षेत्रों में निगरानी टीम बनाई गई है जनपद में वर्तमान में कोविड मरीजों सक्रिय नहीं है संचालित कोविड हास्पिटलों में दिनांक 27.12.2022 को मॉकड्रिल किया गया था जनपद में संचालित एकीकृत कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल सेंटर (आई0सी0सी0सी0) कलेक्ट्रेट में स्थापित किया गया है। एकीकृत कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल सेंटर (आई0सी0सी0सी0) में 10 लैण्डलाइन स्थापित किये है जो निम्नवत है 05722-227076, 227041, 227042, 227043, 227044, 227045, 227046,207047, 207048, 207049, इसके अतिरिक्त मोबाइल नं0 पृथक से स्थापित कर दिये गये है 6398157925, 6397038371, 6395773130, 6395515487 आई0सी0सी0सी0 से प्रतिदिन निगगरानी समितियों के सदस्यों से सूचना ली जाती है बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 डा0 बसंत अग्रवाल, उप जिलाधिकारी सदर राजकुमार सिंह, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट शिव सिंह, सी0ओ0 सदर, समस्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, एम0ओ0आई0सी0 आदि उपस्थित रहे।