नव वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में CISF कर्मियों की तरफ से जरूरतमंदों को भेंट किए गए कंबल  

रायबरेली।एनटीपीसी ऊंचाहार की परियोजना और आवासीय परिसर की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तरफ से नव वर्ष के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सभी सीआईएसएफ कर्मियों ने केक काटकर एक दूसरे को खिलाया और सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी । सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में एनटीपीसी की परियोजना से प्रभावित आसपास के गांवों से कुछ जरूरतमंदों को बुलाया गया था, जिन्हें इस ठंड व शीतलहर से बचाव हेतु सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा कंबल वितरित किए गए। जिसमें फरीदपुर, जरीफाबाद, भक्तिन का पुरवा, बहेरवा, इत्यादि गांवों से गरीब परिवार के सैकड़ों लोगों को कम्बल का वितरण किया गया। एनटीपीसी में स्थापित सीआईएसएफ यूनिट के इस सराहनीय कार्य की सभी प्रशंसा करते दिखे। कार्यक्रम के इस अवसर पर डिप्टी कमांडेंट प्रतीक रघुवंशी , सहायक कमांडेंट आर. एस. सिरोही, इंस्पेक्टर अमरेश शुक्ला, इंस्पेक्टर राम सुरेश, सहायक उप निरीक्षक जे.पी. गौतम, हवलदार मदन सिंह,उप निरीक्षक वी. के. चौधरी क्राइम ब्रांच एनटीपीसी ऊंचाहार , के. के. मिश्रा क्राइम ब्रांच, नवीन कुमार यादव क्राइम ब्रांच, डी.के. सिंह क्राइम ब्रांच, धनंजय सिंह क्राइम ब्रांच, नीरज कुमार कुर्मी क्राइम ब्रांच आदि सभी अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।