11 हजार वोल्टेज बिजली लाइन का टूटा खंभा दे रहा हादसे को न्योता

गोंडा।भवनियापुर की ओर से पेमईपुरवा गांव जाने वाली सड़क पर बिजली का टूटा हुआ खंभा हादसे को न्यौता देते हुए दिखाई दे रहा है।इस बारे में ग्रामीणों का कहना है,कि समस्या पर कोई जिम्मेदार गौर नहीं कर रहा है।विद्युत उपखंड इटियाथोक अंतर्गत पारासराय ग्राम पंचायत के ग्रामीण राम लोटन, इद्रीश, गोली, नसरुद्दीन,राम संवारे,राम सिंह,भवानीफेर, अभय राज, शेष दत्त आदि कहना है कि उनके गांव पेमईपुरवा की 11 हजार वोल्टेज का खंभा पिछले चार महीने से टूटा हुआ है,जो कभी भी टूटकर गिर सकता है।उन्होंने कहा कि यहां पर दिन-रात वाहनों का आवागमन रहता है।अगर कभी यह खंभा टूटकर किसी वाहन पर गिरता है,तो जान-माल की भारी हानि हो सकती है।उन्होंने कहा कि बिजली विभाग शायद इस बात का इंतजार कर रहा है कि कब हादसा हो और कब खंभा बदला जाये। इसलिए समय रहते विभाग खंभा बदले, ताकि किसी नुकसान से बचा जा सके।जेई अजय गुप्ता का कहना है मामले को दिखवा कर समस्या निदान कराया जाएगा।