बी ई ओ साहब की रिश्वतखोरी का ऑडियो हुआ वायरल

छात्रावास अधीक्षक का आरोप, बच्चों के नाम से आने वाली राशि में से रिश्वत मांगते हैं जिला अधिकारी, नहीं देने पर हटाने की देते हैं धमकी....

बीईओ और हॉस्टल अधीक्षक के बीच बातचीत का बताया जा रहा ऑडियो, बीईओ साहब की रिश्वतखोरी का ऑडियो हुआ वायरल.... ज़िला अधिकारियों पर भी लगे गंभीर आरोप....

संजय वाणी, जोबट

मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले के जोबट के समीप के छात्रावास की अधीक्षका ने अपने ही अधिकारी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया, जिसकी पुष्टि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक ऑडियो के जरिए बताई जा रही है।

सिटी अपडेट इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।


हालाकी जिले के सोसल मीडिया ग्रुप में यह ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं,


जिसकी चर्चा जिले भर में की जा रही है। इस तरह के ऑडियों से जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खुल रही है, किस तरह से अधिकारी मिलकर गरीब आदिवाशियों का हक मार रहे हैं। वायरल आडियो में जोबट के समीप के एक छात्रावास अधिकारी ने अपने ही विभाग के जिला अधिकारी व जोबट बीईओ प्रताप डावर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है, जिसमें वह जिला अधिकारी आयुक्त के नाम से धमकी देते हुए रिश्वत मांगते हुए सुनाई दे रहे है।

फिर बता दें कि हम इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करते हैं।

हां पर इस तरह के वायरल ऑडियो के साथ अब सवाल यह उठता है,की बच्चों की थाली का राशन किन अधिकारियों की जेब में जा रहा है, कोन है वो महांभ्रष्ट अधिकारी जो मोटी रकम डकार रहें हैं। और कोन है वो भ्रष्ट लोग जिनका ऑडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। क्या ज़िले के कलेक्टर इन पर कोई एक्शन लेंगे? ये तो समय बताएगा।