नव निर्माण प्रतिभा खोज परीक्षा में शामिल हुए 1740 परीक्षार्थी

गोंडा। करुवापारा के आरएन ओझा चिल्ड्रन एकेडमी में नवनिर्माण प्रतिभा खोज परीक्षा रविवार को कराई गई।प्रतिभा खोज परीक्षा दो पालियों में हुई। जिसमें 123 विद्यालयों के 1740 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रथम पाली में प्राइमरी और मध्यम वर्ग के करीब 890 छात्र छात्राएं शामिल हुए। द्वितीय पाली में जूनियर और सीनियर वर्ग के करीब 850 छात्र छात्राएं शामिल हुए।परीक्षा प्रभारी अभिषेक ओझा ने बताया सभी वर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को आगामी 05 मार्च को विद्यालय के स्थापना दिवस पर नकद पुरस्कार के साथ मेडल और प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। प्रतिभा खोज परीक्षा में सफल करीब 200 छात्र छात्राओं को भी सांत्वना पुरस्कार वितरण किए जाएंगे। इस अवसर पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजेश्वर मिश्र, इंद्रदेव तिवारी, अयोध्या प्रसाद ओझा, काशी प्रसाद ओझा, सुरेश नारायण पाण्डे,दिलीप गुप्ता, रवि ओझा, रामगोपाल जैसवाल, अशोक यादव, आशीष कुमार, प्रतिभा, निशा, सपना सहित आदि लोग मौजूद रहे।