सड़क हादसे में बाईक सवार दो युवक घायल, जिला अस्पताल रेफर

गोण्डा की लोकल खबरें, राजन कुशवाहा की यह रिपोर्ट -

गोण्डा। परसपुर थाना क्षेत्र के बेलसर मार्ग पर लच्छन पुरवा पेट्रोल पम्प के समीप रिश्तेदारी से घर वापस लौट रहे स्कूटी सवार दो युवक अज्ञात चौपहिया वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय जनों ने इसकी सूचना यूपी डायल 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची यूपी 112 पुलिस की मदद व एम्बुलेंस के जरिए घायलों को उपचार के लिए परसपुर सीएचसी पहुंचाया गया। जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद सड़क हादसे में घायल युवक को चिकित्सक ने गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि परसपुर क्षेत्र के ग्राम सेमरी निवासी विनोद कुमार एवं बब्बन अपने रिश्तेदारी बेलसर होकर अपने घर वापस आ रहे थे। तभी शुक्रवार की देर शाम को किसी चौपहिया वाहन के चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गये।