कलेक्ट्रेट सभागार में निपुण भारत मिशन तथा आपरेशन कायाकल्प योजना की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

संवाददाता-अखलेश लवानिया(हाथरस)

हाथरस:जिलाधिकारी अर्चना वर्मा द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपदीय टास्क फोर्स एम0डी0एम0 समिति, निपुण भारत मिशन तथा आपरेशन कायाकल्प योजना की समीक्षा बैठक करते हुए मुख्य विकास अधिकारी सहित्य प्रकाश मिश्र ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए मुख्य विकास अधिकारी ने आपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों में अवशेष कार्यों को प्राथमिकता के आधार पूर्ण कराने के कड़े निर्देश दिए उन्होंने अवशेष/छूटे प्राथमिक विद्यालयो में शौचालय/टॉयलेट का निर्माण कराने तथा समस्त शेष शौचालयों में रनिंग वाटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए फर्नीचर की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु प्रगति रिपोर्ट उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को डीसी मनरेगा, खंड विकास अधिकारी तथा जिला पंचायत राज अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए और शेष विद्यालयों में बाउंड्रीवॉल बनवाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान यदि किसी प्रकार की अव्यवस्था पाई जाती है तो संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जनपद के समस्त विकास खण्डों में कुल 715 विद्यालयों में फर्नीचर उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 672 विद्यालयों में ग्राम पंचायतों द्वारा 9180 ब्रैंच उपलब्ध कराई गई हैं जिसमें से 575 प्राथमिक विद्यालय व 97 संविलियन विद्यालय समाहित किये गये हैं 191 प्रा0 विद्यालय/उच्च प्रा0 विद्यालय/संविलयन विद्यालय असंतृप्त है। उन्होंने बताया कि जनपद में 144 विद्यालय जनपद में 1236 प्राथमिक/संविलियन विद्यालय हैं, जिसके सापेक्ष शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल शत-प्रतिशत उपलब्ध है। इसी प्रकार 1176 विद्यालयों में समरसेबिल एवं ओवर हैडटेंक स्थापित है। 1215 विद्यालयों में बालिकाओं के लिये, 1209 विद्यालयों में बालकों के लिये पृथक से शौचालय क्रियाशील हैं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि निपुण भारत मिशन में लक्ष्य की प्राप्ति हेतु विद्यालयों में प्रचार-प्रसार हेतु समस्त जनपद स्तरीय टास्क फोर्स के अधिकारीयों को निपुण लक्ष्य की प्रति उपलब्ध करायी गयी है तथा शोशल मीडिया के माध्यम से, प्रधानाध्यापकों/शिक्षक संकुल के साथ बैठक कर निपुण लक्ष्यों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है निपुण भारत मिशन में लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु प्रिंट रिच सामग्री, टी०एल०एम० आदि का प्रयागे किया जा रहा है निपुण भारत मिशन में लक्ष्यांे की प्राप्ति हेतु प्रस्तावित कार्ययाजे ना के अनुसार 2025 तक जनपद को निपुण जनपद बनाया जाना है विद्यालयों में पेयजल की गुणवत्ता की जाँच, जल जीवन मिशन के अंतर्गत विद्यालयों में नल जलापूर्ति की प्रगति एवं उनके सत्यापन की स्थिति, विद्युत कनैक्शन, कम्पोजिट ग्रांट में उपभोग की स्थिति का विवरण, पुस्तकों के वितरण, डी0बी0टी0 के माध्यम से धनराशि प्रेषण की स्थिति, जनपद में नामांकन एवं आधार वेरीफिकेशन की स्थिति, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में छात्राओं का नामांकन तथा एम0डी0एम0 के तहत मध्यान्ह भोजन के वितरण, रसोईया मानदेय व परविर्तन लागत के वितरण की स्थिति, खाद्यान की उपलब्धता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।