बैटरी चोरी मामले में मय चोरी के माल सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार

गोण्डा की लोकल खबरें, पी एन मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। धानेपुरपुलिस ने एक चोर को चुराई गई बैटरी सहित गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस के मुताबिकचुराई गई एक अदद एक्साइज बैटरी के साथ अशोक पांडे उर्फ सोनू पांडेनिवासी ग्राम राजापुर टोला मनसा पुरवा थाना धानेपुर को ठाकुरदास पुरवा रेतवागाढ़ा के समीप पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। और विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दियाहै।