कोरोना से निपटने के लिये जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने बताया कोविड-19 के नए वैरिएंट को लेकर जनपद में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं

संवाददाता-अखलेश लवानिया(हाथरस)

हाथरस::दुनियाभर में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते अब भारत भी अलर्ट मोड पर आ गया है जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने बताया कोविड-19 के नए वैरिएंट को लेकर जनपद में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं तथा स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन और अन्य विभागों को पूरी तरीके से अलर्ट कर दिया गया गया है वहीं, एकीकृत कोविड कमाण्ड सेंटर (आई0सी0सी0सी0) को भी सक्रिय कर दिया गया है कोरोना संकट के समय में इसी सेंटर से प्रशासन और जन-समुदाय के बीच में सम्पर्क स्थापित होता है और नागरिकों की संकट के समय में सहायता की जाती है। वहीं कंट्रोल रूम में कर्मचारियों की चक्रानुक्रम में ड्यूटी लगाई गई है तथा उन्हें निर्देशित किया गया है कि आने वाली प्रत्येक फोन कॉल का निराकरण करें सभी को कोरोना के नये वैरिएंट के सम्बन्ध में सही जानकारी प्रदान करें कोविड-19 की समस्या के समाधान हेतु एकीकृत कोविड कमाण्ड सेंटर (आई0सी0सी0सी0) के दूरभाष नम्बर- 05722227041, 05722227042, 05722227043 व 05722227044 पर सम्पर्क कर सकते है।