न्यू चिल्ड्रेन एकेडमी हायर सेकेंडरी स्कूल जवा में आयोजित चार दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता हुआ समापन

रीवा। न्यू चिल्ड्रेन एकेडमी हायर सेकंडरी स्कूल जवा के खेल मैदान में चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता 2022 का समापन विद्यालय के ग्राउंड में किया गया। इसके पूर्व 23 दिसंबर को स्काउट गाइड रेड क्रॉस मार्च पास्ट के साथ शुभारंभ किया गया था।इस चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद के प्रथम दिन से ही क्रिकेट, वालीबाल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, रस्साकशी, एथलेटिक्स, कैरम, शतरंज, मीनिंग कंपटीशन, गणित दौड़, म्यूजिकल चेयर, चित्रकला दौड़, जलेबी दौड़, रस्सी कूद एवं अन्य आधुनिक सीनियर जूनियर वर्ग के छात्र एवं छात्राओं के बीच खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता का समापन सेवानिवृत्त उपपुलिस अधीक्षक श्री वी. डी. पांडे के मुख्य आतिथ्य आर जी द्विवेदी वरिष्ठ व्याख्याता की अध्यक्षता एवं प्रेम नारायण मिश्र सरपंच ग्राम पंचायत जनकहाई के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। अतिथियों के आगमन के पश्चात मां सरस्वती एवं महापुरुषों की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता में कुल 15 कक्षाओं ने भाग लिया था, जिसमें सर्वाधिक खेल अपने नाम करके कक्षा दसवीं (एन सी ए वॉरियर्स) ने चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम किया। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले 1000 छात्र छात्राओं को शील्ड, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पांडे ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। हमारे जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है साथ ही साथ उन्होंने विद्यालय परिवार के इस उत्कृष्ट कार्य की सराहना की एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर सुरेंद्र मिश्रा, मोहित लाल गुप्ता, सोमधर पाण्डेय पत्रकार राम मनोरथ विश्वकर्मा, रवि प्रकाश मिश्रा विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक पुनीत चंद्र शुक्ला, सत्यनारायण जायसवाल, राधेश्याम मिश्रा, संजय चतुर्वेदी, कृष्णेद्र मिश्रा, कामता मिश्रा, शैलेंद्र मिश्रा, बृजेश मिश्रा, अतुल पांडे, पुष्पराज सिंह, नितिन द्विवेदी, नवनीत मिश्रा, संकटमोचन द्विवेदी, अनीता मिश्रा, अनुजय मिश्रा, संगीता सिंह, सरिता तिवारी, विद्या गुप्ता, नीलम पाण्डेय, बंदना तिवारी, दीपा सिंह, क्षमा तिवारी, अनामिका द्विवेदी, ज्योती द्विवेदी, जन्नतुनिशा, रंजना सोनी, सुषमा पांडे, सहित स्कूल प्रेसीडेंट मयंक तिवारी स्कूल कैप्टन आदित्य पाण्डेय म्यूजिक कैप्टन दामिनी पाण्डेय समस्त कक्षाओं के कक्षा नायक व छात्र-छात्रा सहित संभ्रांत जनों की उपस्थित रही।