कुशीनगर जिलें के फाजिलनगर विकास खंड के गांव कुचिया मठिया के रहने वाले धमेंद्र प्रजापति ने योग के क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर जिले का नाम रोशन किया

प्रेस विज्ञप्ति

कुशीनगर जिलें के फाजिलनगर विकास खंड के गांव कुचिया मठिया के रहने वाले धमेंद्र प्रजापति ने योग के क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर क्षेत्र के साथ पूरे जिलें का नाम रोशन कर रहा हैं। गौरतलब हैं कि विगत चार सालों से योग के माध्यम से योगाचार्य धमेंद्र प्रजापति ने अब तक करीब हजारों लोगों को योग सीखाने के साथ साथ उनके कई प्रकार के बिमारियों को दूर करने में अपना अहम योगदान दिया हैं। बताते चलें कि योगाचार्य धमेंद्र प्रजापति के पिता रामजतन प्रजापति पेशे से किसान हैं। धमेंद्र वाणिज्य से पीजी, बीएड व योग से डिप्लोमा करके सीमित संसाधन में समाज की बेहतरी के लिए विगत वर्ष 2018 से जुटे हुए हैं। और अब तक करीब 92 से अधिक योग शिविर व 100 से अधिक विद्यालयों में कुल 1100 से अधिक निःशुल्क योग क्लास लगा चुके हैं। अभी हाल के दिनों में योग गुरु स्वामी रामदेव ने पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में विशेष योग प्रशिक्षण हेतु देशभर से कुछ चंद युवा योगाचार्यों को पूर्णकालिक योग शिविर में बुलाया गया था। जिसमें प्रदेश के कुशीनगर जिलें के युवा योगाचार्य धमेंद्र प्रजापति भी शामिल हुए थे। वहीं शिविर में मुलाकात के दौरान स्वामी रामदेव ने योगाचार्य धमेंद्र प्रजापति को बधाई देते हुए उनके द्वारा पिछले चार वर्षों से लगातार किए जा रहें निःशुल्क योग के प्रचार प्रसार हेतु शुभकामनाएं दिया। योगाचार्य धमेंद्र प्रजापति ने बताया कि ओम फिटनेस योगा संस्था के माध्यम से अपनी सेवाएं दे रहें हैं। इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगो मे खुशी की लहर है। क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा, जिला पंचायत सदस्य राजन शुक्ला, पूर्व ब्लाक प्रमुख पशुपति जायसवाल, पुरुषोतम गुप्ता, कमलेश शाही , गांव के प्रधान प्रतिनिधि मुस्लिम इत्यादि गणमान्य लोगों ने धमेंद्र को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया।