जिलाधिकारी द्वारा तहसीलवार उर्वरक निरीक्षकों एवं अन्य विभागीय अधिकारियों की टीम गटित कर उर्वरक दुकानों पर छापे की कार्यवाही की गई

संवाददाता-अखलेश लवानिया(हाथरस)

जिलाधिकारी द्वारा तहसीलवार उर्वरक निरीक्षकों एवं अन्य विभागीय अधिकारियों की टीम गटित कर उर्वरक दुकानों पर छापे की कार्यवाही की गई


हाथरस- विभाती चतुर्वेदी एवं जिला उद्यान अधिकारी ने उर्वरक दुकानों का निरीक्षण कर 14 उर्वरक नमूने ग्रहित किये, जिन्हें परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा जायेगा स्टॉक बोर्ड अंकित न होने पर एवं स्टॉक पंजिका पूर्ण न होने पर 06 दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है वार्ष्णेय खाद भण्डार, लाड़पुर को दुकान बन्द करने एवं स्टॉक बोर्ड न होने के कारण फर्म का लाइसेन्स निलम्बित किया गया है आर0के0 सिंह, जिला कृषि अधिकारी द्वारा कृषक भाइयों को सूचित किया जाता है कि वर्ष 2022-23 में माह दिसम्बर तक यूरिया के लक्ष्य 34000 मीट्रिक टन के सापेक्ष 35241 मै0टन आपूर्ति हुयी है। जिसमें से 29285 मीट्रिक टन का वितरण हो चुका है 5956 मीट्रिक टन की उपलब्धता है कृषक भाइयों से अनुरोध है कि उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर उर्वरक खरीद करते समय आधार कार्ड , जमीन की खतौनी की छायाप्रति अवश्य लेकर जाये। सभी उर्वरक बिक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि स्टॉक बोर्ड पर स्टॉक एवं उर्वरक दर अवश्य अंकित करें, स्टॉक एवं बिक्री रजिस्टर दैनिक रूप से पूर्ण करें। उर्वरक की बिक्री पॉस मशीन के द्वारा ही करें।