नगर पंचायत तरकुलवा में भाजपा_महिला_मोर्चा की प्रदेश_कार्यसमिति_सदस्य श्रीमती रजनी पाण्डेय जी द्वारा रामलीला मंच का उद्घाटन

पंडित अतुल त्रिपाठी जिला संवाददाता सिटी अपडेट समाचार की रिपोर्ट...

आज नवसृजित नगर पंचायत तरकुलवा में रामलीला मंच का उद्घाटन भाजपा_महिला_मोर्चा की प्रदेश_कार्यसमिति_सदस्य श्रीमती रजनी पाण्डेय जी द्वारा किया गया, जिसमे उन्होंने 1101 रुपए का सहयोग किया मंच पर उपस्थित अन्य गण मान्य लोग उपस्थित रहे, जिसमें श्री ध्रुवदेव पति त्रिपाठी जयगोपाल पति त्रिपाठी पुरुषोत्तम पति त्रिपाठी निर्विकार पति त्रिपाठी बृजबिहारी उर्फ पिंकू पति त्रिपाठी धनंजय पति त्रिपाठी ओमप्रकाश गौतम तेजारत सिद्दीकी रामक्यास सिंह और अन्य गण मान्य उपस्थित रहे।

भाजपा_महिला_मोर्चा की प्रदेश_कार्यसमिति_सदस्य श्रीमती रजनी पाण्डेय जी ने कहां की जिस मंच पर प्रभु श्री राम विराजते है उस मंच पर आज मुझे आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ यह इस क्षेत्र के जनता जनार्दन का प्रेम है, जब भगवान राम को बनवास हुआ तो सीता जी को बनवास नही हुआ था फिर भी वो अपने पति श्रीराम के साथ वन गई यह हमारे समाज को इस पवित्र संदेश है की जब भी पति संकट में हो तो पत्नी को भी उसमें सहभागी बनकर साथ रहना चाहिए और सुख दुःख में साथ देना चाहिए, आज लीला में सुन्दरकाण्ड का मंचन है तो हमे अतुलित बलशाली हनुमान जी का गुणगान करना चाहिए जिनके सहयोग से लंका पर विजय प्राप्त हुआ...तो प्रेम से बोलिए हनुमान जी महराज की जय।