महावीर का पुरवा के पास नहर के कट जाने खेत हुए जल मग्न

रायबरेली।ऊंचाहार तहसील क्षेत्र में महावीर का पुरवा के पास शारदा सहायक नहर खंड दक्षिणी की आवागमन की पटरी के बह जाने से किसानों की दर्जनों बीघे जमीन जल मग्न हो गई।बताते चले की गैस पाइप लाइन को अंडर ग्राउंड शारदा सहायक नहर को क्रॉस कराया गया था, होल पासिंग से नहर के पानी को रिसाव होता रहा।जो खेतों में पानी निकल रहा था,गैस पाइप लाइन कर्मियों को ऐसी स्थिति का अंदाजा नहीं रहा,बीती रात करीब तीन बजे से जल रिसाव की गति में वृद्धि हुई और देखते देखते नहर की आवागमन वाली पटरी बैठ गई। सुबह शौच के लिए निकले किसानों ने अपने खेतो की हालत को देखकर भड़क गए,आनन फानन एनटीपीसी परियोजना के पास बने शारदा सहायक नहर कर्मचारियों को मामले से अवगत कराया,नहर के कट जाने की सूचना पर तहसीलदार अजय गुप्ता सहित अन्य कर्मचारी पहुंचे।तहसीलदार ने परियोजना और नहर विभाग को तुरंत दिशा निर्देश देकर पानी की रोक थाम की समुचित व्यवस्था करने को कहा।जिसपर परियोजना ने नहर की पटरी पर मिट्टी भराई का काम शुरू कर दिया गया था।